प्रथम ज्योतिर्लिंग – गिर सोमनाथ
- भारत में 12 ज्योतिर्लिंग में से प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर में स्थित है
- लोकवायकाके अनुसार सोमनाथ मंदिर का निर्माण चंद्रदेवे सोने ,का रावने चांदी का ,श्री कृष्ण ऐ सुखड का और भीमदेव प्रथने पत्थर का निर्माण किया था ।
सोमनाथ का निर्माण
चंद्रदेव – सोनेका
- चंद्रदेव – सौनेका
- रावण – चंडिका
- श्री कृष्ण – सुखाडका
- भीमदेव प्रथम – पथ्थरका
- साल 1024 मे महमद गजनी ने एवम साल 1299 में अलाउद्दीन खिलजी ने सोमनाथ मंदिर को नष्ट किया था।
- सोमनाथ रक्षन के लिए हमीरजी गोहिल वीरगति पामें थे । वे लाठी के राजवी थे।
- सोमनाथ मंदिर के शिवलिंग की स्थापना साल 1951 में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया था।
- सोमनाथ मंदिर ‘हिरण’, ‘कपिला’ और ‘सरस्वती’ नदी के संगम स्थान पर स्थापित है।
- अभी तक सोमनाथ मंदिर का 7 बार जीर्णोद्धार किया गया है।
- सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 13 नवंबर 1947 के रोज श्री सरदार वल्लभभाई पटेल सोमनाथ मंदिर की मुलाकात के लिए गए थे।